तुकबंदी Bhatipa

Yaduvanshi kalu singh bhati Rajput

जय श्री कृष्णा 

#_भाटीपा_के_शेर
कानून का न खौंप था ।
शेर थे भाटीपा के
बंदुक रखना शौक था ।।
शेर थे भाटीपा के
हंसमुख चेहरा ,हाथ में लाठी ।
देखो सा  स्वाभिमानी  भाटी ।।
जिनका पूर्वज कृष्णा कन्हैया ।
सरदार कुण्डा और स्वरूप बईया ।।
देखो हमारी फौज को
शेरो वाले मौज को
रेगिस्तानी भुमि पर शेरो का निवास ।
कर देते थे शेर शत्रु का विनाश ।।
जो राजपूती रूखवालता
 देख ठिकाणा तेजमालता
शेरों के कंठ की  वाणी
गूंज रहा  है हरसाणी
रेगिस्तान में घूमे घौडा
भाटी हे करन दुधोडा
जहां पर खुंखार शेरों की छांव
वो अड्डा बडोडा गांव
जिसका अंदाज अलग लग रहा
दिख रहा मरूधर में मगरा
गोरडिया, फोगेरा भी हमारा
जहा पे दिखता अलग नजारा
रणधा मोढा ना न्यारा
यह भी गांव है प्यारा
सबको अच्छी तरह से जाणु
मै k.s भाटी ताणु
ताणु ठाकुर सुजान भाटी
बोल रही है पावन माटी
शोभजी ताणु कम नही
हथियार ऊठावे बम नही
भाटीपा की सेना चाली
वो किशन , जवाहर झिझिनियाली
 किशन भाटी जानसिह की बेरी
जानने से मैने कर दी देरी
यह भाटीपा परिवार है ।
जहां जोश आरम्पार है ।।

Kalusingh Bhati
Whatsaap no....
7725924866
Ťhïķâńä Jąïşåĺmeŕ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोढ़ा राजपूत सम्पूर्ण इतिहास

भाटियों के प्रतीक एव संक्षिप्त जानकारी

पुत कुपात्र हो सकता है माता कुमाता नहीं