माल्हण शक्ति शिक्षण संस्थान आपका हार्दिक अभिनन्दन करता है

🙏🏻सभी  विद्यर्थियों के एवं अभिभावकों के लिए   विशेष सूचना 🙏🏻

माल्हण  शक्ति विद्यापीठ हरसाणी  जो कई प्रतिभाशाली छात्रों की एक शिक्षण संस्थान मानी जाती है । जो केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर प्रतियोगिताओं में  अव्वल रहती है ।  खेलकूद के क्षेत्र में  इस स्कूल की कई प्रतिभाएं  राष्ट्रीय स्तर , राज्य स्तर पर अपना प्रचम लहराकर आयी है । खेलकूद के क्षेत्र में इस विद्यालय की उपलब्धि जिला स्तर में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है । हाल ही में इस शिक्षण संस्थान के संस्थापक श्रीमान फतेह सिंह जी भाटी  ने इस  विद्यालय  में  छोटी कक्षाओं के लिए  अंग्रेजी माध्यम की भी व्यवस्था उपलब्ध करवाई है , जो हमारे लिए गर्व की बात है । अब अभिभावकों को कई दूर जाने की आवश्यकता नहीं है , अब यहां ही अपने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का नामांकन  करवाए ।  


इस विद्यालय की विशेषताएं 


👉कठोर अनुशासन  शानदार  पढ़ाई 

👉शांत वातावण कोलहाल से मुक्त  

👉 अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था 

👉 सी.सी. टीवी कैमरों की निगरानी में अध्ययन 

👉 खेलकूद का   विशाल मैदान 

👉 दूर से आने वाले बच्चो के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध 

👉 अपने बच्चो के भविष्य सुधारने का सुनहरा अवसर 

👉 कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था 


एक बार सेवा का मौका अवश्य दे 

आपका अपना शिक्षण संस्थान 

🙏🏻माल्हण शक्ति विद्यापीठ हरसाणी 🙏🏻


फतेह सिंह भाटी ( संस्थापक )

7665119119


#सौजन्य_   माल्हण शक्ति युवा ग्रुप हरसाणी 

M 9328240439

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोढ़ा राजपूत सम्पूर्ण इतिहास

मगरा आज भी कम नहीं

पुत कुपात्र हो सकता है माता कुमाता नहीं